शतावर के फायदे( Female Tonic why ?-)
शतावर-(औषधियों की रानी )
इसे आयुर्वेद में औरतो की औषधि कहते है (Feamle tonic )
Name -Shatavari
Hindi Name- शतावरी
Botanical Name- Asparagus racemosus
other Name- शतावरी ,शतावर ,शतमूला
Location- cool place (मुख्यतः भारत में सभी जगहों पर ये पाया जाता है )
स्वाद -कड़वा और मीठा
क्या है खास इसमें -
- Asparagine
- arginine
- tyrosine
- flavonoids
- resin
- Tannin
- Vit-A.
- Vit-B.
- Vit-C.
- Vit -E(Beauty Vitamin).
- sodium .
- potassium.
- calcium.
- lithium.
- folic Acid .
फायदे-
जोड़ो में दर्द को ठीक करे -अश्वगंधा .अम्लिका (अवाला) और शतावरी का चूर्ण बराबर मात्र में लेते है तो कुछ ही दोनों में जोड़ो का दर्द ठीक होता है .
शरिर को बलवान करे -मुलेठी का चूर्ण और शतावरी का चूर्ण 5ग्राम घी के साथ चाट ले और एक गिलास दूध मिश्री के साथ सेवन करे 60 दिनों तक
जुकाम को दूर करे -शतावरी का 3 ग्राम चूर्ण और पीसी हुई काली मिर्च के साथ ले कुछ ही दिनों में आराम मिलेगा
- तनाव को दूर करता है
- आँखों की रौशनी बढाता है
- रक्त बहाव को नियंत्रित करता है
- पाचन शक्ति को बढाता है
- दमे के रोगियों के काफी फायदे मंद है होता है
- भूख को बढाता है
- बवाशीर की परेशानी को दूर करता है
- मोटापा को कम करता है
- वजन को कम करता है
- टाइप-२ मधुमेह को दूर करता है
- स्किन की झुर्रियों को रोकता
- इसमें ग्लुतथिओने होती है जो किल .मुहासे को दूर करता है
- औरत के शर्रीर में एस्ट्रोजन की मात्रा नियंत्रित रखता है
- प्रजनन तंत्र की Moisture, Lubrication ,Elasticity नियंत्रित रखता है
- Urinary Infection को दूर रखता है
- माशिक धर्म की समस्या नियंत्रित रखता है
- Prevent miscarriages (गर्भपात की समस्या को दूर करता है ) इसी कारण इसे बहुसुता भी कहा जाता है
- Enhance female fertility as well as men also
- माताओं में दूध के समस्या को दूर करता है -5 ग्राम शतावरी और गाय के घी के साथ दे
- Anti agent गुण होता है
- 5ग्राम शतावर 10 ग्राम शहद और 250 ग्राम दूध के साथ मिलाकर ले .
- शतावर को दिन में २ बार ले सुबह और शाम इसको लेने के बाद २ घंटे पहले और २घन्ते बाद पानी के अलावा और कुछ नहीं लेना है .
Comments
Post a Comment