आंवला को आयुर्वेद में अमृत फल कहा गया है क्यों आइये जाने
आवला क्या है ? आवला को और किस नाम से जानते है आवला के फायदे आवला क्या है ?- आवंला को आयुर्वेद में अमृत फल भी कहा गया है जिसके अनगिनत लाभ है . इसको औषधि के रूप में भी इसका उपयोग किया जाता है. इसे धात्री फल भी कहा गया है . वैदिक कल से आवंला का उपयोग औषधि के रूप में किया जा रहा है .पेड़ो से जो औषधि बनती है उसे कोष्ठ औषधि कहते है . और जो औषधि धातु खनिज से बनती है उसे रस औषधि कहते है .आवला को रसायन में भी सबसे अच्छा श्रोत माना जाता है मतलब की ये है की आप शेम्पू का जो उसे करते उसकी जगह आप आवला का सेवन कर सकते है चरक जिसे आयुर्वेद चिकित्सक के नाम से जाना जाता है उनके अनुसार इसे कुष्ठ रोग को नाश करने वाली औषधि कहा गया है .सुहृत के अनुसार इसे अधोभागहर औषधि बतया गया है .इसका मतलब यह है की आवला वह औषधि जो शरीर के सम्पूर्ण गंदगियो को मल के द्वारा भर निकल देता है और शारीर को शुद्ध करता है. अनोखे आवला तेरे कितने नाम – Scientific Name –phyllathus emblica F amily-Euphorbiaceae दुनिया में आवला को भिन्न भिन्न नाम से जाना जाता है – · ...